ईद के अवसर पर सभी को मुबारकबाद,सभी लोग आपसी प्रेम एवं भाईचारा के साथ ईद मनायें:मुख्यमंत्री
1 min read

ब्यूरोचीफ,पटना।ईद-उल-फितर के अवसर पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गाँधी मैदान पहुँच कर इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उनसे मोसाफा किया और ईद की मुबारकबाद पेश की।इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ईद की मुबारकबाद दी तथा बिहार की सुख,समृद्धि, प्रगति,उन्नति एवं विकास की कामना की।इससे पूर्व इदैन कमिटी के सदर महमूद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंटकर एवं साफा पेश कर उनकी इज्जत अफजाई की।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम नमाजियों सहित मुस्लिम भाई-बहनों एवं बिहारवासियों तथा देशवासियों को ईद की मुबारकबाद एवं बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लोगों से गले मिलकर,हाथ मिलाकर भी ईंद की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ०एस० सिद्धार्थ,पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि,पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी, जिलाधिकारी,पटना चन्द्रशेखर सिंह,वरीय पुलिस अधीक्षक,पटना राजीव मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद के अवसर पर मैं सभी को मुबारकबाद देता हूँ।
वर्ष 2006 से ही ईद के मौके पर हम यहां आते रहे हैं।पिछले दो वर्ष 2020 और 2021में कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हो पाया था।ईद के मौके पर यहां आकर मुझे खुशी होती है।यहां अच्छा माहौल है। रमजान के इस पवित्र महीने में लोग एक माह तक रोजा रखते हैं।इस दौरान हम अनेक जगहों पर जाते हैं। सभी लोग प्रेम के साथ इस पर्व को मनाते हैं।आपस में प्रेम और भाईचारा का भाव बना रहना चाहिये।सभी लोग प्रेम एवं भाईचारा के साथ ईद मनायें।
समाज के हर तबके के उत्थान के लिए हम काम करते हैं।चाहे किसी भी धर्म के माननेवाले हों,सबका सम्मान करते हैं,सबकी इज्जत करते हैं।आपस में प्रेम और भाईचारा का भाव बना रहे,इसके लिए जो संभव हो प्रयास करते हैं।ईद के अवसर पर हमारी सभी को शुभकामनाएं हैं।