पूर्व मंत्री गायत्री देवी के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री
1 min read
पटना(बिहार)।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नवादा के शकुन्तलम नगर स्थित पूर्व विधायक कौशल यादव के आवास पर आयोजित उनकी माता एवं पूर्व मंत्री स्व.गायत्री देवी के श्राद्धकर्म में शामिल हुये।मुख्यमंत्री ने स्व.गायत्री के देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।इस अवसर पर वित्त,वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी,पूर्व विधायक कौशल यादव एवं शोकाकुल परिवार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।