मोतिहारी में अमोनिया गैस रिसाव,कुछ हुए बेहोश तो बदहवासी में भागे लोग
1 min read
पटना(बिहार)।पूर्वी चंपारण के छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर में एक कोल्ड स्टोर में धमाके के साथ उसके शीत प्लांट से अमोनिया गैस का अचानक रिसाव हो गया। जिससे बीती रात अफरातरी मची रही।कोल्ड स्टोर के पास स्थित मोहल्लों से लोग घरों से निकलकर सड़क पर भागने लगे।वातावरण में अमोनिया फैल गया।कई लोग अमोनिया गैस के प्रभाव में आकर बेहोश हो गए।इन सभी को तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया।करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कोल्ड स्टोर के गैस रिसाव को ठीक किया गया,तब जाकर हालात सामान्य हुआ। बताया गया कि कोल्ड स्टोर में अचानक गैस किट फटने से यह घटना हुई।कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पाइप फटने से बम जैसी आवाज सुनाई पड़ी और गैस रिसाव शुरू हो गया।फिर गैस आसपास के इलाकों में फैलने लगी और तेज दुर्गंध से लोग इधर उधर भागने लगे। इसके बाद मोतिहारी सीओ और छतौनी तथा मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची।शीघ्र ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां बुलाई गईं और कोल्ड स्टोर के लीक पाइप को ठीक किया गया।