10000 रुपये इनामी सुजान उर्फ लल्लू गुर्जर तथा अवैध हथियार समेत कुख्यात डकैत लारा का भाई और साथी गिरफ्तार
1 min read
करौली 15 अप्रैल।जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के अंतर्गत मासलपुर थाना पुलिस की टीम द्वारा 10000 रुपये के एक इनामी समेत कुख्यात डकैत लारा के भाई और उसके एक साथी को अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार किया है।एसपी नारायण टोगस ने बताया कि शुक्रवार को हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह की आसूचना पर मासलपुर थाना पुलिस टीम द्वारा थाने में दर्ज चोरी की दो घटनाओं में फरार 10000 रुपये के इनामी बदमाश सुजान उर्फ लल्लू गुर्जर पुत्र बटोई (35)निवासी नगर चिलीपुरा थाना बसई डांग जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है।सुजान गुर्जर थाना मासलपुर करौली, धौलपुर,उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के कई प्रकरणों में वांछित चल रहा है।इस पर करौली एसपी और आगरा एसपी से इनाम घोषित है। इसके गिरोह के लोग रेकी के बाद एकांत में बने मकान को टारगेट कर फोर व्हीलर गाड़ी से आते।गाड़ी को चार-पांच किलोमीटर दूरी पर खड़ा कर पैदल मौके पर पहुंचकर घटना को अंजाम देकर जंगल में कच्चे रास्ते से दूर जाकर गाड़ी बुला फरार हो जाते।डकैत लारा का भाई व साथी अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार शुक्रवार को मासलपुर थाने के एएसआई प्रेम सिंह मय जाब्ता द्वारा चुंगी नाका पर नाकाबंदी के दौरान धौलपुर की तरफ से आ रही एक फोर व्हीलर गाड़ी को रोक कर चेक किया।गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों को संदिग्ध लगने पर चेक किया तो उनके पास दो देसी कट्टे और आठ कारतूस मिले।श्रीकेश मीणा पुत्र बाबूलाल(28)निवासी सुनीपुर थाना बाड़ी जिला धौलपुर की तलाशी में एक देशी कट्टा 315 बोर लोडेड मिला।अनलोड करने पर एक कारतूस और जेब से चार कारतूस मिले।बबलू सिंह उर्फ अतरा पुत्र बालू सिंह गुर्जर(24)निवासी दौलतिया का अड्डा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर की तलाशी में एक कारतूस लोडेड देशी कट्टा मिला,जेब से दो कारतूस मिले।गिरफ्तार आरोपी श्रीकेश मीणा कुख्यात तस्कर लारा व भगवानदास मीणा का सगा भाई है।इसके विरुद्ध धौलपुर व करौली के विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज है।पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से पुलिस की टीम हथियार तस्करी के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।