टीएमबीयू के छात्रावासों से निकाले जाएंगे अवैध छात्र, हॉस्टल खाली नहीं करने वाले छात्रों की डिग्री की जाएगी रद्द।
1 min read

बिहार ब्यूरो।तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू)अन्तर्गत संचालित पीजी पुरूष और महिला छात्रावासों की मूलभूत समस्याओं को लेकर सभी वार्डेन और अधीक्षकों की एक बैठक डीएसडब्ल्यू प्रो.योगेन्द्र की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में गुरुवार को आयोजित हुई। बैठक में स्नातकोत्तर छात्रावासों की समस्याओं पर चर्चा हुई।डीएसडब्ल्यू डॉ योगेन्द्र ने बताया कि सबसे ज्यादा अवैध छात्र स्नातकोत्तर लोकनायक पुरुष छात्रावास,डॉ राजेन्द्र प्रसाद पुरूष छात्रावास और आर्यभट्ट शोध छात्रावास में रह रहे हैं।सभी अवैध छात्रों को तीनों हॉस्टलों के अधीक्षकों ने चिन्हित करके सूची डीएसडब्ल्यू कार्यालय को उपलब्ध करा दिया है। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि हॉस्टल में रह रहे सभी अवैध छात्रों को नोटिस भेजी जा रही है।ऐसे अवैध छात्र पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर हॉस्टल को खाली करेंगे।उक्त अवधि में छात्रावास खाली नहीं करने वाले छात्रों की डिग्री रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।डीएसडब्ल्यू प्रो.योगेन्द्र ने कहा कि केवल वैध छात्र ही हॉस्टल में रहेंगे। किसी भी सूरत में अवैध छात्रों को छात्रावासों में रहने नहीं दिया जाएगा।अवैध छात्रों को निकाला जाएगा। उन पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में छात्रावासों के वार्डन और अधीक्षकों ने कहा कि पूर्व देयक का भुगतान नहीं होने के कारण छात्रावासों की साफ-सफाई और जरूरी सामानों की खरीददारी नहीं हो पा रही है।जिसके कारण छात्रावासों के संचालन में कठिनाई हो रही है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छात्रावासों के सुचारू और व्यवस्थित संचालन हेतु तत्काल सभी अधीक्षकों को 25 हजार रुपये इम्प्रेस्ड मनी के रूप में दिया जाए।बैठक में छात्रावासों से जुड़े कई अन्य मुद्दों और समस्याओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। इधर,डीएसडब्ल्यू प्रो.योगेन्द्र ने बताया कि अधिकांश छात्रावासों के अधीक्षकों का निर्धारित कार्यकाल समाप्त होने को है।नए अधीक्षकों के लिए फिर से आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।बैठक में स्नातकोत्तर महिला छात्रावास की वार्डन डॉ किरण सिंह,स्नातकोत्तर पुरुष छात्रावास के वार्डन डॉ सुधीर कुमार सिंह, स्नातकोत्तर बागमती महिला छात्रावास की अधीक्षिका डॉ इंदू कुमारी,स्नातकोत्तर चंपा महिला छात्रावास की अधीक्षिका डॉ रुचि श्री, स्नातकोत्तर जान्हवी महिला छात्रावास की अधीक्षिका डॉ राधिका मिश्रा,स्नातकोत्तर महानंदा एवं सोन महिला छात्रावास की अधीक्षिका डॉ सिमरन भारती, स्नातकोत्तर डॉ राजेन्द्र प्रसाद पुरुष छात्रावास के अधीक्षक डॉ अमित किशोर सिंह, स्नातकोत्तर सरदार पटेल पुरुष छात्रावास के अधीक्षक अनिल कुमार सिंह एवं स्नातकोत्तर आर्यभट शोध छात्रावास के अधीक्षक डॉ संजय जायसवाल उपस्थित थे।