आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी चंदा से ईडी की पूछताछ
1 min read
नयी दिल्ली।प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की एक और बेटी चंदा यादव से रेलवे में नौकरी के बदले भूमि घोटाला केस में पूछताछ की।चंदा यादव से यह पूछताछ दिल्ली के ईडी दफ्तार में हुई।बताया गया कि चंदा यादव आज ईडी के समक्ष पेश हुईं और मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत अपना बयान दर्ज कराया।चंदा यादव से ईडी ने पहली बार पूछताछ की है।अब तक लैड फॉर जॉब घोटाले में लालू यादव की नौ संतानों में से चार के बयान ईडी ने दर्ज किये हैं।चंदा से पहले कल लालू की बेटियों रागिनी और मीसा भारती से ईडी ने इस केस में पूछताछ की थी।जबकि लालू प्रसाद के पुत्र डिप्टी सीएम तेजस्वी से पहले ही पूछताछ हो चुकी है।चंदा,रागिनी लालू की वही बेटियां हैं जिनके ठिकाने पर पिछले माह ईडी ने छापा मारा था।