डीएसटी व थाना निकुम्भ की अवैध हथियारों के ख़िलाफ़ कार्रवाई:एक पिस्टल,6 जिंदा कारतूस व कार जब्त,दो गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़ 27 मार्च।डीएसटी व थाना निकुंभ पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए रविवार रात एक अवैध पिस्टल,6 जिंदा कारतूस व क्रेटा कार को जब्त कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद क्रेटा कार में दो व्यक्ति निंबाहेड़ा से निकुंभ की ओर अवैध हथियार के आ रहे है। सूचना एसएचओ यशवंत सोलंकी देकर दोनों टीमों द्वारा स्टेट हाईवे पर मालखेड़ी गांव के पास नाकाबंदी की।सूचना के अनुसार निम्बाहेड़ा की तरफ से आ रही सफेद क्रेटा कार को रुकवाने का इशारा करने पर चालक तेज गति से कार भगाने लगा। पुलिस टीम ने बैरिकेड लगाकर गाड़ी रोका।कार चालक चुनाखेड़ा थाना निकुम्भ निवासी तिलक राज कीर पुत्र मोहन लाल कीर की तलाशी में एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस तथा पास बैठे उसके गांव के ही साथी विष्णु कीर पुत्र भैरू लाल की तलाशी में चार जिंदा कारतूस मिले।अवैध हथियार व कार जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।थाना निकुंभ पर आरोपीयों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।