लालू,राबड़ी व मिसा को लैंड फॉर जॉब स्कैम में मिली बेल


ब्यूरो,पटना।रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने आज राजद सुप्रीमो लालू,उनकी पत्नी राबड़ी और बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी।कोर्ट ने इस मामले में लालू,राबड़ी और मीसा भारती को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर बेल देने का निर्णय लिया।लैंड फॉर जॉब केस में लालू समेत तीनों आरोपी कल कोर्ट में पेश हुए और जज के सामने हाथ उठाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।अगली सुनवाई 29 मार्च को तय की गई है।कोर्ट में पेशी के दौरान लालू यादव व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे थे।लालू समेत उनकी फैमिली के सदस्यों पर आरोप है कि 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने नौकरी के बदले लोगों से जमीन ली थी। हाल ही में पटना और दिल्ली समेत कई जगहों पर इसी केस के सिलसिले में सीबीआई और ईडी ने छापेमारी की थी।इन छापेमारियों के दौरान ईडी ने दावा किया था कि उसे 600 करोड़ के आर्थिक अपराध का पता चला है।