नालंदा:मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन,पुलिस की वर्दी पहन करता था तस्करी
1 min read

प्रतिनिधि,बिहारशरीफ।पुलिस अधीक्षक नालंदा के दिशा निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी महत्वपूर्ण कार्रवाई को लेकर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तो कई मौके का फायदा उठा के फरार हो गए। जिसमे पहली कार्रवाई बिहार थाना से हुई।जिसमे सूचना के आधार पर बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहधीपुर में अरूण रविदास के घर में छापामारी के क्रम में मिनी गन फैक्ट्री का उद्यभेदन हुआ है एवं तालाशी के क्रम में घर के दिवाल में बने तहखाने से एक देशी रायफल,एक देशी पिस्तौल,दो जिंदा गोली,दो गोली का खोखा पुलिस का एक सेट खाकी वर्दी तथा अग्नेयास्त्र बनाने वाले कई उपकरण जिसमें हथौडी स्प्रींग,छेनी,कटर,सरसी, कैची,लोहे का ब्लेड एवं अन्य सामानों को बरामद कर विधिवत् जप्ती सूची बनायी गयी है।छापामारी के क्रम में अंधेरा एवं मौके का लाभ उठाकर अभियुक्त घर से फरार होने में सफल हुये है। बरामद हथियार एवं अन्य सामानों के संबंध में अलग से बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।वहीं दूसरा मामला दीपनगर थाना का है जहां थानाध्यक्ष दीपनगर के द्वारा सोमवार को संध्या गश्ती के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर दीपनगर थाना अंतर्गत नगमा गांव जाने वाली मोड के पास से दो अभियुक्तों को लोडेड देशी रायफल एवं जिंदा गोली के साथ बरामद किया गया। कुल-दो जिंदा गोली एवं देशी रायफल के संबध में पकड़ाये अभियुक्त सन्नी कुमार पिता- रामनंदन प्रसाद है जो की नगमा का रहने वाला है और दूसरा अभियुक्त बिटटू कुमार पिता-रामबली प्रसाद है जो की नालंदा जिला ग्राम कोरई का रहने वाला है।दोनों के विरूद्ध दीपनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद हथियार के स्त्रोतों तथा अपराधिक इतिहास के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।इसी क्रम में तीसरा मामला कल्याणविगहा ओपी (हरनौत थाना क्षेत्र का जहां हत्या के प्रयास करने के मामले में नामजद अभियुक्त प्रमोद कुमार,पिता-दिनेश यादव जो की कोलावों थाना कल्याणविगहा का रहने वाला है।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है। वही अगला मामला भागनविगहा ओपी रहुई में डकैती के मामले में दर्ज प्राथमिकी संख्या-219/21 का वांछित अभियुक्त रासबिहारी कुमार,जो की खरथूआ ओपी गोखुलपुर का रहने वाला है।पुलिस ने उसे गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है। इसी क्रम में अगला मामला सोहसराय थाना का है जहां चोरी के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर चोरी की गये पैशन प्रो मोटर साईकिल को सोहसराय पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है।लेकिन अभियुक्त अब भी पुलिस के गिरफ्त से दूर है।अगला मामला बिहार थाना का जहां दर्ज प्राथमिकी संख्या-433/2000 के आधार पर धारा-505/1बी / 120बी/447/153ए /353 के तहत वांछित अभियुक्त श्रवण यादव पिता-छोटू यादव,ग्राम-उगावों, थाना-अस्थामा को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध माननीय
न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट निर्गत था।इसी क्रम में अगला।मामला सारे थाना का है जहां दर्ज प्राथमिकी संख्या-216/22 आर्म्स एक्ट एवं अनु०जाति/जनजाति अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त विपिन यादव पिता-चंदेश्वर यादव ग्राम-मानपुर जिला-नालंदा को सारे थाना के पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया है।

