पटना:पुलिस की वर्दी पहनकर कर रहा था अवैध वसूली,तीन गिरफ्तार
1 min read
प्रतिनिधि,पटना।बाईपास थाना पुलिस ने एक साथ तीन नकली वर्दीधारी पुलिस को गिरफ्तार किया है।बाईपास थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि तीन लोग पुलिस की वर्दी पहनकर महारानी कॉलोनी इलाके में घूम रहे थे और लोगों के घर और दुकानों पर जाकर वर्दी की आड़ में रंगदारी की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी।प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस महारानी कॉलोनी पहुंची और तीनों फर्जी पुलिस को पकड़ कर थाने ले आयी और उससे पूछताछ की।पूछताछ के क्रम में तीनों व्यक्ति ने अपनी पहचान मध्यप्रदेश के रतलाम जिला निवासी फुन्दा नाथ (42 वर्ष),मन्दसौर जिला निवासी लालू नाथ(40 वर्ष) और मुकेश नाथ(22 वर्ष) बताया।थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तों से वर्दी से संबंधित आईडी कार्ड पेश करने जब बोला गया तो तीनों में कोई आईडी पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सका और साथ ही पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।थानाध्यक्ष ने कहा कि अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि वह पुलिस की वर्दी पहन कर घर और दुकानों में जाकर लोगों को वर्दी का धौंस दिखाकर पैसे वसूलने का कार्य कर रहे थे। फिलहाल तीनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर हिरासत में भेज दिया गया है।