संपत्ति बना जान का दुश्मन, सौतेले भाई ने ली भाई की जान
1 min read
प्रतिनिधि,पटना।औरंगाबाद में संपत्ति विवाद में सौतेले भाई ने भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है।घटना नबीनगर थाना क्षेत्र के मंगल बाजार की है।मृतक की पहचान उसी गांव निवासी सजल गुप्ता के रूप में की गई है।सजल गुप्ता अपने खैनी की दुकान पर बैठे हुए थे तभी सौतेले भाई ने आकर गोली मार दी।जिससे कि उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतक के परिजनों ने बताया कि सौतेले भाई अनमोल उर्फ लड्डू ने इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है।इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम सी मच गई है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।