रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने जा रहे हैं अंतरराष्ट्रीय मैच,बीसीसीआई ने जारी की शिड्यूल


ब्यूरो,रांची:बीसीसीआई ने अपने अगले मैच के लिए सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया हैं।इस मैच की मेजबानी रांची के जेएससीए स्टेडियम को मिली हैं।चार महीनों में यह दूसरी बार है जब जेएससीए में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जायेगा।अब तक कुल 5 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले जा चुके हैं।जारी शेड्यूल के अनुसार,अगले वर्ष यानी 2023 में जनवरी से मार्च तक श्रीलंका,न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भारत का टी 20,एकदिवसीय और टेस्ट मैच होना है।न्यूजीलैंड से होने वाले टी 20 सीरीज का पहला मैच रांची के जेएससीए में खेला जायेगा।यह मुकाबला 27 जनवरी को होना हैं।जेएससीए स्टेडियम में तीसरी बार खेला जाएगा एकदिवसीय मैच।इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।हालांकि पिछली बार उसे हार का सामना करना पड़ा था।