अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम के कर्मियों पर हमला, जमकर किया पथराव
1 min read
प्रतिनिधि,पटना।राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने गई पटना नगर निगम की टीम पर हमला हुआ है।बताया जा रहा है कि निगम की टीम न्यू सचिवालय के ठीक सामने के अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर लेकर गई थी।जिसके बाद निगम के टीम ने कुछ दुकानों पर बुलडोजर चला दिया।जिसकी चपेट में कुछ लोग आ गए।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने निगम की टीम पर हमला कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस जगह पर पिछले 20 वर्षों से अतिक्रमण था।घटना के बाद आधे घंटे तक पुलिस की टीम मौके पर पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा सकी।हालांकि किसी तरह पुलिस की टीम के वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद है।इधर लोगों का आरोप है कि वह खुद से अतिक्रमण हटा रहे थे,लेकिन नगर निगम के कर्मी जल्दबाजी में आकर दुकान पर बुलडोजर चलाने लगे।जिसके बाद स्थानीय लोग निगम के कर्मियों पर पथराव कर दिया।हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण किया।