बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता ने मारी बाजी,तीसरे पर वीआईपी और चौथे नम्बर पर रहा नोटा
1 min read
ब्यूरोचीफ,पटना।भाजपा और महागठबंधन दोनों के लिए के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन चुका कुढ़नी विधान सभा उपचुनाव के मतों की गिनती पूरी हो चुकी है।23 राउंड में वोटों की गिनती की गई।बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने इस सीट पर जीत हासिल कर ली है। उन्होंने जेडीयू को 3632वोटों से मात दे दी है और वे खुद इस सीट के किंग बन चुके हैं।केदार प्रसाद गुप्ता को 76 हजार 648 वोट मिले जबकि यहां गठबंधन के जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह को 73 हजार 16 वोट प्राप्त हुए। पोस्टल बैलेट की काउंटिंग में केदार गुप्ता को 74 और मनोज कुमार सिंह को 57 वोट मिले।चुनाव के साथ-साथ मतगणना का दिन भी काफी दिलचस्प रहा।शुरूआती दौर में बीजेपी ने बढ़त बनाए रखी लेकिन बाद में ऐसा लग रहा था जैसे ये सीट बीजेपी से काफी दूर चली गई।आखिरकार बीजेपी ने इस सीट पर कब्ज़ा जमा लिया है।ये चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए भी बड़ा झटका है।बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और अब बिहार में इसके एक और विधायक जुड़ गए हैं।बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद खास रहा।आज का दिन बीजेपी के लिए यादगार हो गया।इस सीट पर बीजेपी ने अपना जलवा दिखा दिया है।कुढ़नी के चुनावी मैदान में बीजेपी और जेडीयू के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।वीआईपी मात्र 9 हजार 988वोट लाकर तीसरे नम्बर पर रही।एआईएमआईएम ने भी इस सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे,लेकिन उसको सिर्फ 3202 वोट मिले।बीजेपी की तरफ से केदार प्रसाद गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा गया,जबकि महागठबंधन से जेडीयू की सीट पर मनोज कुशवाहा उम्मीदवार थे।केदार गुप्ता और मनोज कुशवाहा दोनों ही पूर्व मुखिया होने के साथ साथ विधायक रह चुके हैं।वीआईपी की बात करें तो भूमिहार कार्ड खेलते हुए पार्टी ने नीलाभ कुमार को उम्मीदवार बनाया था।जबकि एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और जेडीयू के साथ बड़ा दाव खेलते हुए जिला पार्षद गुलाम मुर्तजा अंसारी को मैदान में उतारा था। तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने जीत का दावा करती रही,लेकिन आखिरकार इस सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया।इस चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार थे। जिनमे निर्दलीय उपेन्द्र सहनी को1089,एसयूसीआई कम्युनिस्ट के कालीकांत जा को1244,सौजन्य ठाकुर को 371,सुखदेव प्रसाद को 884,आलोक कुमार सिंह को 409,दिनेश कुमार राय को 763,विनोद कुमार को 831 , राजद से त्यागपत्र देकर निर्दलीय चुनाव लडने वाले शेखर सहनी को 3716 और संजय कुमार को4250 वोट मिले हैं।नोटा बटन दबाने वालों की संख्या4446 रही। प्रत्याशियों को मिले वोटों को देखा जाए तो नोटा यहां चौथे नम्बर पर रहा।