विधायक ने विद्यालय का निरीक्षण कर समस्याओं से हुई रूबरू।
1 min read
जमुई।जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत संचालित प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय लथलथ मे जमुई के स्थानीय विधायक श्रेयसी सिंह ने सोमवार को निरीक्षण कर अभिभावकों व शिक्षकों से विद्यालय की समस्याओं से रूबरू हुए। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान व शिक्षकों ने विधायक को फूल माला पहना कर स्वागत किया।इसके पश्चात विधायक ने विद्यालय परिसर का घूम घूम कर जायजा लिया और अभिभावकों से संवाद कर समस्या से रूबरू हुए। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दिनेश कुमार ने 13 मांगों को लेकर विधायक को लिखित आवेदन दिया।उक्त आवेदन के आलोक में वर्णित किया कि ठाकुर रामनारायण सिंह उर्फ बच्चा बाबू ने 64एकड़ 66 डिसमिल जमीन विद्यालय निर्माण के लिए दिया था।जिसमें कि विद्यालय संचालित हो रही है।विद्यालय का चारदीवारी नहीं होने के कारण शेष बचे जमीन को स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है।विद्यालय परिसर में बिजली,शुद्ध पेयजल, विद्यालय भवन की मरम्मती एवं रंग रोगन,जमीन दाता ठाकुर राम नारायण सिंह उर्फ बच्चा सिंह आदमकद प्रतिमा,केंद्रीय योजना के अंतर्गत विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में चयन करने तथा विद्यालय में कृषि स्नातक की पढ़ाई बिहार विधानसभा में अनुशंसा करने की मांग की है।इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग के लिए आवासीय छात्रावास निर्माण व लभेत गांव से विद्यालय तक पक्की सड़क सहित भूमि बंदोबस्ती कराने की मांग की गई।वही समस्याओं से रूबरू हुई विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में शिक्षा व्यवस्था पर विशेष बल दिया जा रहा है ।जल्द ही विद्यालय का चाहर दीवारी का निर्माण कराया जाएगा तथा अन्य मांगों से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।वहीं उन्होंने बच्चों से भी पठन-पाठन पर चर्चा की तथा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य है।मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें।पढ़ लिखकर अपने माता पिता के साथ देश का भी नाम रोशन करें।वही विधायक ने बच्चों से एक समान विज्ञान का प्रश्न ही किया जिसका बच्चों ने उत्तर नहीं दे पाया।उसके बाद विधायक ने प्रभारी प्राचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि विज्ञान विषय पर विशेष रुप से ध्यान देने की जरूरत है। विद्यालय निरीक्षण के मौके पर बृजेश सिंह राजपूत,चंदन सिंह,मनोज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व शिक्षक मौजूद थे।