आरसीपी सिंह ने बताया-नीतीश कुमार की शराबबंदी से कहां-कहां हो रहा नुकसान
1 min read
प्रतिनिधि,पटना।पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी जिद छोड़कर बिहार में शराबबंदी खत्म करनी चाहिए।शराब बंदी के कारण बिहार सरकार को राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है और इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को शराबबंदी पर अपनी हठ छोड़नी चाहिए।राजकोष में आबकारी कर संग्रह में सुधार के लिए उन्हें प्रतिबंध हटाना चाहिए।आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार हर दिन ज्वाइनिंग लेटर बांट रही है।लेकिन सरकार उन्हें वेतन कैसे देगी।बिहार सरकार के पास इससे निपटने के लिए पर्याप्त धन नहीं है।नीतीश कुमार सरकार ने राजस्व सृजन को रोक दिया है।