सफल रहा आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम:डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण
1 min read

लोहरदगा।उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि राज्य सरकार के निदेश पर सभी पंचायतों में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम सफल रहा।आज आखिरी दिन है।कुल प्राप्त आवेदनों में से लगभग 66 प्रतिशत से अधिक आवेदन अब तक निष्पादित कर लिये गये हैं।
राज्य सरकार द्वारा सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम चलाया गया जिसमें लोगों को सीधे पदाधिकारियों से जुड़ने का मौका मिला।लोग इस महाअभियान से जुड़ते चले गये और उनकी समस्याओं का निष्पादन होता चला गया। बाकी बचे हुए आवेदनों का भी निष्पादन शीघ्र हो जायेगा।मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ लेकर युवाओं को स्वयं के साथ अन्य को भी रोजगार देने की अपील की।उक्त बातें उपायुक्त ने भटखिजरी पंचायत स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में कही।उपायुक्त द्वारा इस मौके पर मनरेगा अंतर्गत कुल 20 योजनाओं का शुभारंभ किया गया।पांच किशोरियों के बीच सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति पत्र दिया गया।आज के कार्यक्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,सोना-सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना,फुलो झानो आशीर्वाद अभियान,प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, केसीसी योजना समेत अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और योजनाओं का लाभ उठाने हेतु लोगों से अपील की।आज के कार्यक्रम में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, प्रमुख सुनीता कच्छप,उप प्रमुख दीपिका लकड़ा,मुखिया मनीषा कुजूर,पंचायत समिति सदस्य जयमंती उरांव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

