मुख्यमंत्री ने दिया भू माफियाओं से संलिप्त पदाधिकारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जांच कराने का निर्देश
1 min read
राँची।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भूमि का अवैध एल.पी.सी.निर्गत कर निबंधन करने में संलिप्त देवघर के तत्कालीन अंचल अधिकारी अमर प्रसाद,तत्कालीन अंचल अधिकारी जयवर्द्धन कुमार एवं तत्कालीन अवर जिला निबंधक राहुल चौबे के विरुद्ध पी.ई.दर्ज करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जांच कराने का निर्देश दिया है।बता दें कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी,देवघर द्वारा इन पदाधिकारियों के विरुद्ध मौजा श्यामगंज,थाना नंबर 413, प्लॉट नंबर 240, कुल रकबा 114.78 डि.भूमि का अवैध एलपीसी निर्गत कर भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत कर अवैध रूप से भूमि की खरीद बिक्री से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी।इससे संबंधित उपायुक्त देवघर द्वारा पर्याप्त साक्ष्य भी समर्पित किया गया है।