हुमा कुरैशी ने सोनाक्षी सिन्हा संग शेयर किया मजेदार वीडियो
1 min read

मुंबई(एजेंसी)।वीडियो में हुमा कुरैशी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ मस्ती करते नजर आ रही है।फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।इस वीडियो में हुमा कुरैशी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ मस्ती करते नजर आ रही हैं।वीडियो में हुमा मैजिक दिखाते हुए एक घड़ी निगल लेती हैं,और उसे सोनाक्षी के गाल पर मजाक में हलकी सी थप्पड़ लगा कर उनके मुँह से बाहर निकलती हैं,जिसके बाद सोनाक्षी उन्हें मजाक -मजाक में ही मारने लगती हैं और हुमा जोर-जोर से हंसती हुईं नजर आती हैं।हुमा के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।अभिनेता मनीष पॉल ने हुमा के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘हाहाहा एक्सएक्सएल फन!’वहीं अभिनेता प्रियांक शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए ढेर सारी रोने वाली इमोजी बनाई है।उल्लेखनीय है कि हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म डबल एक्सएल को लेकर चर्चा में है।इस फिल्म में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा बॉडी शेमिंग करने वालों की क्लास लगाती नजर आएंगी।फिल्म में महिलाओं की फिगर को लेकर लोगों की गलत सोच और उसे सुंदरता का पैमाना मानने वाले उनके नजरिये पर कड़ी चोट की जायेगी।फिल्म में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा जहीर इकबाल,महत राघवेंद्र भी नजर आएंगे।भूषण कुमार और कृष्ण कुमार,विपुल डी शाह,राजेश बहल और अश्विन वर्दे,साकिब सलीम,हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज संयुक्त रूप से इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।फिल्म को सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है।’डबल एक्सएल’4 नवंबर,2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।