गृह मंत्रियों के सम्मेलन में भाग ना लेना मुख्यमंत्री के अपराध के प्रति उदासीनता:विजय सिन्हा
1 min read
प्रतिनिधि,पटना:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राज्य में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार के पार्टनर राष्ट्रीय जनता दल का अपराधी एवं माफियाओं को संरक्षण एवं पोषण करने का इतिहास रहा है।श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य के सभी लोगों को मालूम है कि बिहार में राजद के संरक्षण में शराब का अवैध व्यापार चल रहा है और उसी कारण शराबबंदी विफल हो रही है।नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री जी की मजबूरी है कि वह राजद के अपराधिक कारनामों पर अपना मुंह बंद रखें अन्यथा राजद उन्हें तुरंत मुख्यमंत्री पद से हटा देगा।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य में बालू खनन का अवैध कारोबार भी राजद के माफियाओं के संरक्षण में चल रहा है।
आये दिनों बालू घाटों पर गोलीबारी,लोगों की हत्या एवं सरकारी आदेशों को धता बताकर अवैध खनन इन माफियाओं की दिनचर्या बन गया है।श्री सिन्हा ने मोकामा में 27.10.2022 को जेवर दुकान में 30 लाख से अधिक की लूट पर कहा कि राजद के गुंडों द्वारा यह ट्रेलर दिखाया गया है।
यदि भाजपा को मोकामा की जनता भारी बहुमत से है जीताती है तो यहां अपराधियों पर लगाम लग जाएगा।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन अपराधियों और माफियाओं के कारनामों पर मुख्यमंत्री जी की चुप्पी विस्मयकारक है।
श्री सिन्हा ने कहा कि देश के गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर दिनांक 27.10.22 एवं 28.10.22 को हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित किया गया था। लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी के जिम्मे गृह विभाग का प्रभार रहने के बावजूद ये उस बैठक में सम्मिलित नहीं हुए। मुख्यमंत्री की यह उदासीनता दर्शाता है कि अपराधी एवं माफियाओं पर लगाम कसने में उनकी कोई रुचि नहीं है।