गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबी बच्ची,घाटों की नहीं हुई है बेरिकेटिंग
1 min read

ब्यूरो,पटना।बेगूसराय में शनिवार को गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से एक बच्ची की मौत हो गई।घटना नगर निगम क्षेत्र के सिहमा माली टोला गंगा घाट की है,मृतक बच्ची की पहचान नगर निगम वार्ड-18 सिहमा निवासी कार्तिक सिंह की पुत्री रुची कुमारी के रूप में की गई है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्ची अपने परिवार के सदस्यों के साथ छठ पूजा के खरना के लिए शनिवार की सुबह घाट पर गई थी।इसी दौरान बच्ची का पैर गंगा में फिसल गया,जिससे वह गहरे पानी में चली गई।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है,स्थानीय लोग एवं गोताखोर द्वारा नदी में शव की तलाश की जा रही है।घटना से लोगों में काफी आक्रोश है,लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा लगातार घोषणा किया जा रहा है नदी के सभी घाटों की बेरिकेटिंग होगी।
रविवार को छठ का संध्याकालीन होना है,लेकिन आज शनिवार तक बेरिकेटिंग तो दूर यहां कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी घाट की स्थिति देखने भी नहीं आए हैं।अगर बेरिकेटिंग रहता तो आज यह हादसा नहीं होता,लेकिन छठ जैसे महापर्व पर भी शासन-प्रशासन व्यवस्था बनाने के बदले कागज पर औपचारिकता पूरी कर लूट बचाने में लगी हुई है।
उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व ही डीएम द्वारा सभी घाटों को दुरुस्त करने,बेरिकेटिंग करने एवं खतरनाक घाट पर बोर्ड लगाने का आदेश जारी किया गया है।लेकिन आज तक सिर्फ गिने-चुने जगहों पर ही यह औपचारिकता पूरी की जा रही है तथा अधिकतर घाटों की स्थिति बदहाल बनी हुई है।