अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले पूर्णिया नगर निगम के जेई के कई ठिकानों पर छापेमारी
1 min read

पटना ब्यूरो।बिहार के पूर्णिया जिले के नगर निगम के जूनियर इंजीनियर(जेई)के कई ठिकानों पर आज सुबह निगरानी की टीम ने छापेमारी की है। निगरानी ब्यूरो की टीम की छापेमारी जेई के पूर्णिया आवास-कार्यालय और सहरसा आवास पर चल रही है।बताया जा रहा है कि भ्रष्ट जेई के ठिकानों से अकूत संपत्ति का पता चला है।आधे दर्जन बैंक अकाउंट में 75 लाख रुपये जमा हैं।पटना में फ्लैट,पूर्णिया और सहरसा में आलीशान मकान का पता छापेमारी में चला है।इसके अलावा दो बैंक लॉकर और आवास पर तीन चार पहिया वाहन भी मिला है। भ्रष्ट जेई के खिलाफ आय से करीब 1.5 करोड़ रुपये अधिक अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है।न्यायालय से सर्च वारंट लेने के बाद सर्च किया जा रहा है।

