राजधानी एक्सप्रेस से 50 लाख की सोने का बिस्कुट बरामद,तस्कर फरार
1 min read
ब्यूरो,मुजफ्फरपुर:स्थानीय रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से आरपीएफ की टीम ने करीब 50 लाख रुपये के सोने के छह बिस्कुट बरामद किए। जब्त बिस्कुट का वजन करीब नौ सौ ग्राम आंका गया है।एक बिस्कुट का वजन लगभग डेढ़ सौ ग्राम बताया जाता है।अंतरराष्ट्रीय गिरोह द्वारा म्यांमार से अरुणाचल प्रदेश के रास्ते तस्करी करने की आशंका जताई गई। आरपीएफ ने अंदेशा जताया है कि दिल्ली के कारोबारियों तक सोना पहुंचाने की तैयारी थी।राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय पर शाम सवा सात बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म तीन पर खड़ी हुई थी।आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे के निर्देश पर उप निरीक्षक गोकुलेश पाठक,एलबी खान व सुभाष पांडेय ने ट्रेन के बोगियों की जांच की।इस दौरान कोच ए 2 के बर्थ नंबर 35 के नीचे पड़े पैकेट पर टीम की नजर पड़ी। पूछताछ में किसी यात्री ने पैकेट पर अपना दावा होने से इंकार कर दिया।इसपर मेटल डिटेक्टर से पैकेट की जांच की गई।हालांकि पैकेट पर कार्बन लगा टेप बंधा होने से मेटल डिटेक्टर से पता नहीं चल सका।शक गहराने पर टीम ने पैकेट को खोला। इसमें सोने के छह बिस्कुट मिले।आरपीएफ के बोगी में पहुंचने से पहले ही तस्कर फरार हो गया था।