पत्नी-बच्चों को लेने ससुराल आये पति की हत्या की,आरोपी पत्नी व साला गिरफ्तार


दौसा 13 अक्टूबर। कई समय से बच्चों समेत मायके गई हुई पत्नी को लेने ससुराल गए पति की निर्मम हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने के मामले का खुलासा कर पापड़दा पुलिस ने आरोपिया पत्नी गोलमा एवं साले दिलराज जागा पुत्र बनवारी लाल (25) निवासी कुम्हार मोहल्ला थाना पापड़दा को गिरफ्तार किया है।एसपी संजीव नैन ने बताया कि 7 अक्टूबर को मृतक राम सिंह जागा निवासी फैक्ट्री एरिया डीडवाना थाना लालसोट के बड़े भाई किशन बिहारी ने थाना पापड़दा पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई।जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई राम सिंह अपनी पत्नी गोलमा व बच्चों को लेने पापड़दा स्थित अपने ससुराल गया था।रात के समय साले दिलराज व अन्य लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिए।रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना अधिकारी पापड़दा मुरारीलाल के नेतृत्व में एएसआई हरिराम एवं अन्य की एक विशेष टीम गठित की गई।आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से टीम ने हत्या का खुलासा कर आरोपी पत्नी व साले को गिरफ्तार कर लिया है।जांच में सामने आया कि राम सिंह की अपनी पत्नी के साथ काफी समय से अनबन चल रही थी।घटना के रोज वह शराब के नशे में पत्नी व बच्चों को लेने ससुराल पहुंचा।जहां रात के समय उसे गिरफ्तार आरोपियों द्वारा डंडों से मारपीट कर मार डाला और पुलिस को गुमराह करने के लिए फांसी लगाने की झूठी कहानी बना कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।