एसभीयू के हाथ लगी पीले रंग की डायरी से मिला शहर के 14 बड़े भूमाफियाओं का लेखा-जोखा,शिकंजा कसने की तैयारी में एसभीयू
1 min read
रिपोर्ट -: सोनी कुमार वर्मा
ब्यूरो,पटना:एक बहुत अच्छी कहावत है,गेंहू के साथ घुन का पिसना।बताते चलें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट(एसभीयू)की छापेमारी में सदर थानाध्यक्ष संजय सिंह के घर से मिली पीले रंग की डायरी से शहर के 14 बड़े भूमाफियाओं के नाम मिलने पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की आंखे खुली की खुली रह गई।हालांकि इस मामले पर एसभीयू की टीम ने पूर्णिया में सिर्फ डायरी मिलने की बात बताई थी।एसभीयू के एसपी जे.पी.मिश्रा ने बताया कि एक पीले रंग की डायरी मिली है।हमलोग जांच करने के बाद ही आगे की कारवाई करेंगे।आज डायरी पर खुलासा करते हुए जानकारी मिली कि इस डायरी में शहर के 14 बड़े भूमाफियाओं का पूरा लेखा जोखा मौजूद है।जिस पर शिकंजा कसना तय माना जा रहा है।बताते चलें कि इस डायरी में जिन भूमाफियाओं का नाम मिला है।उनके द्वारा कई बड़े नगद लेन-देन की बात सामने आ रही है।अब देखने वाली बात ये है कि ये नगद लेन-देन क्यों और कैसे हुआ है।इस लेन-देन के पीछे इन भूमाफियाओं और थानाध्यक्ष के बीच क्यों हुई है।इस तरह की कई बातें अभी सामने आनी बांकी है।स्पेशल विजिलेंस यूनिट की माने तो इन डायरी में दर्ज 14 भूमाफियाओं में से 5 ऐसे भूमाफिया है,जिनका मोबाइल स्विच ऑफ बताया जा रहा है।फिलहाल देखने वाली बात ये है कि इस मामले को लेकर स्पेशल विजिलेंस यूनिट क्या कार्रवाई करती है।