डेंगू से बचाव को लेकर विधायक ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र
1 min read
डेस्क,पटना:भागलपुर के विधायक सह कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने नगर आयुक्त सह प्रशासक,नगर निगम भागलपुर को पत्र लिख कर भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव की समस्या को समाप्त करने एवं डेंगू से बचाव को लेकर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।विधायक श्री शर्मा ने पत्र में लिखा है कि मुझे लगातार जन शिकायतें प्राप्त हो रही है कि शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद जल जमाव की समस्या से जनता को जूझना पड़ रहा है।जिससे लोगों को पैदल एवं वाहनों के परिचालन में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है।इस वजह से डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी शहर में तेजी से बढ़ रहा है।अतः निगम क्षेत्र से जल जमाव समाप्त करने हेतु युद्ध स्तर पर नालों की उढ़ाही सहित सभी जरूरी उपाय किया जाय।इसके अतिरिक्त डेंगू से बचाव के लिए शहर के प्रत्येक मुहल्लों में रासायनिक दवाई का छिड़काव और फौगिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय।