हार्टिकल्चर कॉलेज के छात्रों के शव को खोजने रांची से पहुंची एनडीआरएफ की टीम
1 min read
प्रतिनिधि,रांचीःपश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी प्रखंड के बिंज स्थित हॉर्टिकल्चर कॉलेज के दो छात्र पास के संजय नदी में रविवार की सुबह डूब गए थे।24 घंटे के बाद भी डूबने वाले छात्रों का पता नहीं चल पाया है। सोमवार की सुबह रांची से एनडीआरएफ की टीम चाईबासा पहुंची तथा नदी में डूबे छात्रों की खोज में जुट गई है।खुंटपानी प्रखंड के बिंज स्थित हार्टिकल्चर कालेज के दो छात्र रविवार को संजय नदी में पैर फिसलने से डूब गये थे। दरअसल,यह मामला पंड्राशाली ओपी क्षेत्र का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार की सुबह कॉलेज के कुछ छात्र कॉलेज कैंपस के पीछे बह रही संजय नदी के किनारे टहल रहे थे।इस दौरान राजन कुमार सिंह का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया।तभी राजन को बचाने के लिये सचिन किस्कु भी नदी में उतर गया।बताया जा रहा है कि सचिन नदी में तैरने जानता था,जबकि राजन तैरने नहीं जानता था। काफी प्रयास के बाद भी दोनों बाहर नहीं निकल सके और दोनों नदी में डूब गए। दोनों के शव बरामद नहीं हो पाए हैं।डूबने वाले छात्र चतरा और पाकुड़ के रहने वाले हैं।