केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले जदयू अध्यक्ष ने साधा निशाना


ब्यूरो,पटना।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यानि 11 अक्टूबर को बिहार आ रहे हैं।उनके दौरे से पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने निशाना साधा है।ललन सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह आप कल लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जन्मस्थली सिताब दियारा आ रहे हैं।जरूर आएं,लेकिन सिर्फ प्रवचन देने के लिए नहीं,बल्कि आप घूम कर देखें कि बिहार सरकार ने वहां कितना काम किया है और यूपी सरकार ने क्या किया है?