हैदराबाद टी-20:भारत ने टॉस जीता,पहले गेंदबाजी का किया फैसला
1 min read

हैदराबाद।भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे तीसरे एवं अंतिम टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। भारत ने इस मुकाबले में एक बदलाव किया है।रिषभ पंत की जगह भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है।वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है।शॉन एबॉट की जगह जोश इंग्लिस को टीम में शामिल किया है। भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा,केएल राहुल,विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या,दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल,भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह,युजवेंद्र चहल। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: एरोन फिंच,कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ,ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड,जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड,डेनिएल सैम्स,पैट कमिंस,एडम ज़ैम्पा,जोश हेज़लवुड।