38 वीं नेशनल गेम्स में पहले दिन ही बिहार का खाता खुला
1 min read
•अपराजिता मिश्रा ने जीता बिहार के लिए पहला पदक,वुशु में मिला कांस्य पदक•
पटना।उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित 38 वीं नेशनल गेम्स में बिहार की बेटी अपराजिता मिश्रा ने वुशु के नानक्वान प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर बिहार को पहला पदक दिलाया है।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि अपराजिता को पदक मिलना वहां गए बाकी खिलाड़ियों को भी मेडल जीतने के लिए काफी प्रोत्साहित करेगा। 37 वीं नेशनल गेम्स में बिहार को कुल 9 पदक मिले थे।इस बार 18 खेलों में 79 महिला और 71 पुरुष खिलाडियों के साथ कुल 150 खिलाडियों की टीम गयी है जो अब तक की सबसे बड़ी बिहार के खिलाड़ियों की टीम नेशनल गेम्स के लिए है।इस बार निश्चित रूप से जीते गए पदकों की संख्या बढ़ेगी इस बात का पूरा भरोसा है हमें।