भूली बिसरी यादें:लालू यादव ने राजू श्रीवास्तव से बोला था-हम तुम सबके नेता हैं
1 min read
ब्यूरो,पटना:लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव सबको रुलाकर चले गए।42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज बुधवार को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया। एम्स में उनका इलाज चल रहे था।10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।राजू श्रीवास्तव को बिहार से काफी लगाव रहा है,वो अक्सर लालू प्रसाद यादव की कॉमेडी भी करते थे।कुछ साल पुरानी बात है।एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुलाया गया था।इस कार्यक्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे।अक्सर लालू की कॉमेडी करने वाले राजू श्रीवास्तव को मौका मिल गया कि वो लालू के सामने ही उनकी नकल करें।राजू श्रीवास्तव ने मिमिक्री शुरू करने से पहले कहा कि चाहे संसद हो या फिर जलसा लालू प्रसाद यादव को लोग सुनना चाहते हैं।जितने भी हास्य कलाकार हैं वो लालू यादव की नकल करते हैं।लालू की नकल करके सबकी अच्छी इनकम हो रही है।इस पर लालू यादव ने जवाब दिया था कि गलत मत बोलो।हम तुम सबके नेता हैं।लालू जी देश से ज्यादा हमारे काम आते है:- कार्यक्रम के दौरान राजू श्रीवास्तव ने एक कहानी सुनाकर लालू यादव को सुपरमैन तक बना दिया था। इस दौरान राजू ने यहां तक कह दिया था कि ‘लालू जी देश से ज्यादा हमारे काम आते हैं… इस पर लालू यादव हंस-हंस कर लोटपोट हो गए थे।राजू श्रीवास्तव ने इसके बाद राबड़ी देवी को भी नहीं छोड़ा।राजू ने कहा,लालू यादव को एक बार एक मूवी में सुपरमैन के रोल के लिए चुन लिया गया।इस पर राबड़ी देवी ने उनसे कहा कि ये आप सुबह-सुबह नीले कपड़े पहनकर कहा जा रहे हैं। ऊपर से लाल चड्डी भी है। इसके अलावा आप ये छत फाड़कर क्यों निकलते हैं। आप ऊपर उड़ते रहते हैं और नीचे गाय-भैंस देखती रहती हैं कि कब साहेब नीचे आएंगे और चारा देंगे।एक और बात पर मिमिक्री करते हुए राजू श्रीवास्तव ने कहा-लालू यादव बहुत मेहनती हैं।सभी भारतीय नेताओं में से सबसे ज्यादा बच्चे इनके हैं।लालू यादव का कहना है कि इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है। परिवार नियोजन कांग्रेस की योजना थी और उस वक्त हम विपक्ष में थे।ऐसे में योजना का विरोध करना हमारा धर्म था।