विधायक ढुल्लू महतो की संपत्ति मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में आयकर विभाग ने एफिडेविट फाइल किया
1 min read
ब्यूरो चीफ,रांचीःआयकर विभाग ने झारखंड हाईकोर्ट में भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की संपत्ति की जांच की मांग को लेकर दाखिल रिट याचिका पर शपथ पत्र दाखिल कर दिया है।विधायक ढुल्लू की संपत्ति की जांच को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता सोमनाथ चटर्जी की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह निर्देश दिया था।हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब आयकर विभाग ने जवाब दाखिल किया है। ढुल्लू पर करोड़ों रुपए की अवैध कमाई के आरोप में आयकर विभाग द्वारा दाखिल किया गया जवाब काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। याचिका में कहा गया है कि ढुल्लू महतो ने चुनाव लड़ते समय संपत्ति की सही जानकारी नहीं दी है।उनके पास कई बेनामी संपत्ति हैं। जिसकी कीमत 675 करोड़ रुपये से ज्यादा है।इसका उल्लेख उन्होंने अपने शपथपत्र में नहीं किया है। बाघमारा विधायक की संपत्ति की जांच प्रवर्तन निदेशालय से कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। अब अदालत इस मामले में दो सप्ताह बाद सुनवाई करेगा।