बिहार : कटिहार में भीड़ ने थाने में खेला खूनी खेल,5 का फटा सिर,एसएचओ की हालत नाजुक
1 min read

ब्यूरो,पटना:कटिहार के प्राणपुर थाना में तोड़ -फोड़ के बाद एक्शन पर आई पुलिस टीम पर आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के द्वारा लाठी डंडे और पत्थरों से किए गए हमले के बाद डंडखोरा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। जख्मी डंडखोड़ा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के अलावा मोहम्मद एजाज,रिजवान आलम,संतोष सुमन,राजेश कुमार को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है।शैलेश कुमार की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है।हमले में घायल हुए मोहम्मद रिजवान ने बताया कि आक्रोशित लोगों ने दो तीन पुलिसकर्मी को बंधक बना लिया हैं।उनके आंख में जख्म होने की सूचना मिल रही है।मालूम हो कि ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस के द्वारा कई राउंड गोली चलाई गई है।लेकिन भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ।पुलिस सूत्रों की मानें तो दंडखोरा थानाध्यक्ष पर मारपीट के क्रम में आक्रोशित लोगों ने पिस्टल भी छीन लिया है।हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस के द्वारा नहीं की गई है।घटना की सूचना पर सदर एसडीओ शंकर शरण ओमी,डीएसपी मुख्यालय रश्मि के अलावा बारसोई अनुमंडल और सदर अनुमंडल के कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर जमे हुए है।सूत्रों की माने तो स्थिति काफी तनावपूर्ण है।सनद रहे कि प्राणपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि में अमडोल गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। शनिवार की सुबह पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजने प्रक्रिया में जुटी हुई थी।इसी दौरान गिरफ्तार व्यक्ति की मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों सहित ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में थाना पहुंच कर थाना भवन में तोडफ़ोड़ एवं पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की जमकर पिटाई की।घटना लगातार चार घंटे तक चलता रहा।दो चार थाने की पुलिस पहुंची किंतु तीन बजे तक मामला शांत नहीं हो सका था।थाना के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा की गई पिटाई से जीवन मौत से जूझ रहा हैं।थाना का सीसीटीवी एवं फर्नीचर व प्लास्टिक का सारा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया है।चार बजे से सभी आक्रोशित ग्रामीणों ने मैना नगर चौक तीन मुहानी एन एच-81सड़क को जाम कर उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया गया।