बिहार : बाघ के हमले में महिला की मौत,लोगों ने किया जमकर बवाल
1 min read
पटना डेस्क।सूबे बिहार के बगहा में बाघ के हमले में महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ।आक्रोशित लोगों ने वन विभाग के कार्यालय को घेर लिया।महिला के शव के साथ प्रदर्शन और नारेबाजी होती रही।सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तो पहुंची जरूर है लेकिन भीड़ और आक्रोश को देखते हुए लोगों को समझाने की कोशिश की गई।बताते चलें कि कल लौकरिया के बैरिया कला गांव मे खेत गई महिला को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।बता दें कि वाल्मीकि टाईगर रिजर्व से भटका बाघ आदमखोर हो गया है जिसने कुछ महीनों में आधा दर्जन लोगों को हरनाटांड़ व चिउटहा के इलाकों में मौत के घाट उतार दिया।यही वजह है कि अब लोग आक्रोशित हो कर वन विभाग से यह सवाल कर रहे हैं कि वनवर्ती आदिवासी आखिर कब तक बाघों के निवाला बनेंगें। क्योंकि अक्सर जंगली जानवरों के हमले में लोगो के जान माल का नुकसान हो रहा है और वन विभाग की गश्ती दल नदारद रहती है।इसके साथ ही लोगों को समय पर उचित मुआवजा भी नहीं मिल रहा है।जिसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।