झारखंड : ईडी की टीम ने अधिवक्ता राजीव कुमार को सड़क मार्ग से लाया रांची
1 min read
ब्यूरो,रांचीःप्रवर्तन निदेशालय (ईडी)की टीम ने सड़क मार्ग के जरिये हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को रांची लाया है।ईडी की टीम इसके लिए कोलकाता गयी थी।पीएमएलए कोर्ट रांची की तरफ से अधिवक्ता राजीव कुमार को आठ दिनों के न्यायिक हिरासत में लिये जाने का आदेश दिया गया था।इसी सिलसिले में कोलकाता में गिरफ्तार अधिवक्ता राजीव कुमार को अलिपुर जेल से रांची लाने के लिए ईडी की टीम शनिवार को कोलकाता पहुंची थी,पर कोलकाता पुलिस की तरफ से अधिवक्ता को हैंडओवर करने के पहले काफी मशक्कत करनी पड़ी।
कोलकाता पुलिस ने अधिवक्ता के फोन कॉल की आवाज का नमूना लेने की बात पर कल दिनभर ईडी की टीम को राजीव कुमार को लेने की इजाजत नहीं दी। कोलकाता पुलिस का यह कहना था कि अभियुक्त की आवाज का नमूना लेना जरूरी है,इसलिए अभियुक्त का कोलकाता में रहना जरूरी है।कोलकाता पुलिस के इस आग्रह का ईडी ने विरोध भी किया।यह कहा गया कि पीएमएलए के प्रावधानों के तहत अभियुक्त को रिमांड पर लेने की बाध्यता है।इसके काफी देर बाद राजीव कुमार को रांची भेजने की इजाजत दी गयी।