नई दिल्ली : पीएम मोदी का किसानों को तोहफा,लोन पर ब्याज में 1.5% की छूट
1 min read
नयी दिल्ली ब्यूरो।केंद्र की मोदी सरकार ने आज बुधवार को देश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय कैबिनेट की मीटिंग में ऐसे किसानों के लोन पर ब्याज में 1.5 फीसदी की छूट देने का फैसला किया है,जिन्होंने तीन लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन लिया है।अब ऐसे किसानों को ब्याज में 1.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में किसानों को बड़ा फायदा देते हुए इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम को बरकरार रखा है।सरकार को स्कीम लागू करने के लिए 2022-23 से 2024-25 की अवधि के लिए 34.856 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजटीय प्रावधानों की आवश्यकता होगी।इसकी भरपाई के लिए सरकार ये भुगतान सीधे लोन देने वाले बैंक और सहकारी संस्थाओं को करेगी।