राजस्थान : हथियार की नोक पर धमकी देकर रेप का आरोपी गिरफ्तार,1 साल से चल रहा था फरार
1 min read
करौली 17 अगस्त।ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक युवती की गर्दन पर धारदार हथियार रख जान से मारने की धमकी देखकर रेप करने के मामले में 1 साल से फरार चल रहे थाना सदर हिंडौन क्षेत्र के आगर्रि निवासी आरोपी राहुल मीणा पुत्र गंगाराम(24)को थाना नई मंडी पुलिस ने बुधवार को दौसा जिले के महुआ कस्बे से गिरफ्तार कर लिया।करौली एसपी नारायण टोगस ने बताया कि हिंडौन के जगदम्बा मार्केट स्थित ब्यूटी पार्लर की संचालिका ने 27 जुलाई 2021 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई।जिसमें बताया कि उसने किशन नगर में किराए से कमरा ले रखा है।काम की अधिकता की वजह से रूम पर रूकती थी,अन्यथा अपने गांव चली जाती।आरोपी युवक राहुल मीणा उसे व्हाट्सएप कॉल व वीडियो कॉल करता ओर रूम पर जाते समय बाइक से पीछा किया करता। 20 जुलाई की रात कूलर की वजह से उमस होने के कारण रूम का दरवाजा खोल सो रही थी, मेन गेट पर लॉक था।रात करीब 12 बजे राहुल उसके कमरे में घुस गया और गर्दन पर चाकू जैसी नुकीली वस्तु लगा जान से मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म किया।उसके बाद जेब से रुमाल लगाकर नाक व चेहरे पर लगाया, जिससे वह बेहोश हो गई।रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।एसपी टोगस ने बताया कि थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुलजिम राहुल मीणा को हर संभावित स्थानों पर तलाश किया। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी फरार हो चुका था। तलाश के दौरान बुधवार को टीम ने आरोपी को दौसा के महुआ कस्बे से दस्तयाब कर लिया।