बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार,विजय,विजेंद्र, तेजप्रताप समेत 31ने ली मंत्री पद की शपथ
1 min read

पटना ब्यूरो।बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार सम्पन्न हो चुका है।एक-एक करके 31 विधानमंडल दल के सदस्यों ने मंत्री पद की शपथ ली है। राजभवन में नीतीश कुमार कैबिनेट में शामिल हो रहे सदस्यों को राज्यपाल फागू चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।मंत्री पद की शपथ लेने में विजय चौधरी,विजेंद्र यादव,आलोक मेहता,तेजप्रताप यादव, अफाक आलम,अशोक चौधरी,श्रवण कुमार,डॉ सुरेन्द्र यादव,डॉ रामानंद यादव,लेसी सिंह,मदन सहनी,कुमार सर्वजीत, ललित यादव,संतोष कुमार सुमन,संजय झा,शीला मंडल, समीर महासेठ,प्रो.चंद्रशेखर यादव,सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार,अनीता देवी, जितेंद्र राय,जयंत कुमार, जमा खान,सुधाकर सिंह, मुरारी गौतम,कार्तिक सिंह, मोहम्मद शमीम,शाहनवाज, सुरेंद्र राम,इसराइल मंसूरी शामिल हैं।सदस्यों को 6 राउंड में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।जिसमें पहले 5 राउंड में 5-5 तथा 6 छठे राउंड में 6 सदस्यों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।कैबिनेट विस्तार के बाद शाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक रखी गई है।