झारखंड सरकार ने मनरेगा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि का संकल्प जारी किया गया
1 min read
ब्यूरोचीफ,रांची:झारखंड सरकार ने राज्य भर के मनरेगा कर्मियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी का संकल्प जारी कर दिया है।राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से संकल्प जारी किया गया है।जारी अधिसूचना में पांच साल से कम अनुभव वाले रोजगार सेवकों को 11हजार रुपये। पांच से अधिक के अनुभव वालों को 12 हजार रुपये का मासिक मानदेय दिया जायेगा।पांच साल से कम अनुभव वाले कंप्यूटर सहायक को 14हजार 300 रुपये दिये जायेंगे।पांच साल से अधिक अनुभव वालों को 14 हजार आठ सौ रुपये मिलेंगे।पांच साल से कम अनुभव वाले बीपीओ को 23140 रुपये तथा पांच साल से कम अनुभव वालों को 23700 रुपये दिये जायेंगे।पांच साल से कम अनुभव वाले तकनीकी सहायक या सहायक अभियंता को 22 हजार तथा इससे अधिक के अनुभव वालों को 23 सात सौ रुपये का मानदेय दिया जायेगा। पांच साल से कम अनुभव वाले तकनीकी सहायक या कनीय अभियंताओं को 19 हजार तथा इससे अधिक वालों को 22500 रुपये का मानसिक मानदेय दिया जायेगा।