बिहार : सिवान में नदी में डूबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
1 min read
ब्यूरो पटना:बिहार के सिवान में नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई है।बताया जा रहा कि दादी के क्रिया कर्म में सभी पहुंचे थे।घटना आंसाव थाना इलाके के कान्धपाकड़ झरही नदी की है।पहले से किसी की मौत के बाद घण्ट बांधने गए युवक जब नदी में नहाने पहुंचे थे तभी उनका पैर फिसल गया।जो लोग बचाने गए वो भी डूब गए। इस हादसे में 5 लोगों की डूबकर मौत हो गई।हादसे में एक रितेश बस का मालिक रितेश गुप्ता समेत कुल 5 की मौत हुई है।सभी लोग एक ही परिवार के रहने वाले हैं।मृतक वृद्ध के सभी रिश्ते में पोते काफी मशक्कत के बाद शव नदी से निकाला गया।घटना के बाद से ही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।उनका रो-रोकर बुरा हाल है।इस बड़ी घटना के बाद आंसाव थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सभी शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।