झारखंड : रिम्स के पेईंग वार्ड ए-18 में शिफ्ट हुए कारोबारी पंकज मिश्रा
1 min read
ब्यूरो,रांचीःसाहेबगंज के कारोबारी पंकज मिश्रा ईडी की रिमांड पर हैं।29 जुलाई को पेट दर्द और पैंक्रियेटाइटिस में सूजन की शिकायत के बाद रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में उन्हें भर्ती कराया गया था।पंकज मिश्रा को कड़ी सुरक्षा के बीच राजेंद्र आर्युविज्ञान संस्थान (रिम्स)लाया गया था।ट्रॉमा सेंटर में अटैच बाथरूम नहीं होने के कारण पंकज मिश्रा ने पेइंग वार्ड में रहने का आवेदन दिया था।इस बाबत पंकज ने रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद को पेईंग वार्ड में शिफ्ट करने का आवेदन दिया था।निदेशक ने आवेदन मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन और इलाज कर रहे डॉक्टरों को भेजा।जिसके बाद उन्हें पेइंग वार्ड के पहले तल्ले के कमरा ए-18 में शिफ्ट किया गया है।पंकज मिश्रा को पेइंग वार्ड में रहने के लिए प्रतिदिन एक हजार रुपए भुगतान करना होगा।कमरे में एसी, फ्रिज,गीजर,टीवी की सुविधा मिलेगी।पंकज मिश्रा के सिटी स्कैन की रिपोर्ट में क्रोनिक पैंक्रियेटाइटिस की स्थिति पहले की तरह ही पायी गयी है।ऐसे में चिकित्सकों ने दवाओं को जारी रखने की सलाह दी है।सोमवार को मेडिकल बोर्ड पूरी रिपोर्ट के साथ दोबारा रिव्यू करेंगे। मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन और सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ शीतल मलुआ,मेडिसीन के विभागाध्यक्ष डॉ. विद्यापति,क्रिटिकल केयर के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप भट्टाचार्य,सर्जरी के डॉ.विनय प्रताप और मनोचिकित्सक डॉ.अजय बाखला पंकज मिश्रा का इलाज कर रहे हैं।