बिहार : आजादी के अमृत महोत्सव पर निजी स्कूलों में भी भव्य आयोजन हो:नितिन नवीन
1 min read

ब्यूरो,पटना:बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आज पटना के 82 निजी विद्यालयों/प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यो तथा निदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक कर आगामी 15अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव पर प्राइवेट स्कूलों में धूमधाम से मनाने की अपील की है। उन्होंने सभी विद्यालय प्रबंधन से स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के दिन छुट्टी न करते हुए छात्रों के बीच उत्सव के रूप में मनाने के लिए आवश्यक माहौल तैयार करने का आग्रह किया।अपने उद्बोधन में मंत्री नितिन नवीन ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के साथ देश का हर नागरिक को जुड़ना चाहिए,स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे कल के भारत के भविष्य है।इसीलिए उन बच्चों के बीच ये कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए।प्राइवेट स्कूलों के बच्चो की आजादी के इस अमृत महोत्सव में सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन स्कूलों में अवकाश करने की बजाए बच्चों के बीच ऐसा जोश का सृजन करे की स्कूलों में तिरंगा फहराने के बाद बच्चे अपने घरों में भी तिरंगे को फहराए। तिरंगे को लेकर नयी दिशा-निर्देश भी उन्होंने स्कूल प्रबंधन के साथ साझा किया। प्राइवेट स्कूल प्रचार्यो को मंत्री नितिन नवीन ने सुझाव दिया की विद्यालय प्रबंधन अमृत महोत्सव पर पेंटिंग,क्विज तथा निबंध प्रतियोगिता के साथ ही बच्चों की साईकिल जुलूस का आयोजन जैसे विभिन्न प्रेरक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के बीच राष्ट्रीयता का बीजारोपण कर इस दिन को रोचक तथा नौनिहालों को देश के प्रति जागरूक बनाया जा सकता है।इसके साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया की जिला स्तर पर भी इस तरह के प्रतियोगिता कार्यक्रम का अवमूल्यन कर प्रतिभागियों की मेरिट लिस्ट बनाई जाए ताकि वैसे प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया जा सके। इसी तरह की एक और वर्चुअल बैठक कल मंत्री नितिन नवीन पटना के सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्यो के साथ कर सभी सरकारी विद्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए किये जा रहे तैयारियों तथा व्यवस्था की चर्चा करेंगे।इस आशय की जानकारी बीजेपी महानगर के मीडिया प्रभारी नवनीत कुमार ने दी है।

