नई दिल्ली : सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर!इंडियन ऑयल ने जारी किए नए दाम
1 min read
नई दिल्ली डेस्क:महंगाई की मार झेल रही देश की जनता के लिए आज का दिन राहत भरा होगा।क्योंकि इंडियन ऑयल ने आज एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी किए गए हैं।जानकारी के मुताबिक,नए रेट में एलपीजी सिलेंडर का दाम सस्ता हो गया है।लेकिन इससे घरेलू उपभोक्ताओं को कोई खास फायदा नहीं होगा।कारण यह है कि इंडियन ऑयल ने एलपीजी के घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है,बल्कि 19 किलो वाले कॉमशियल सिलेंडरों के दाम घटाए हैं,जिनका इस्तेमाल ढाबे,रेस्टोरेंट,होटल और फाइव स्टार होटलों में किया जाता है।बता दें,14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमत अब भी पुराने ही हैं।वहीं कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में करीब 36 रुपये की कटौती की है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में राहत नहीं:-इंडियन ऑयल द्वारा जारी किए गए नए रेट के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर का लाभ कॉमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को ही होगी।दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2012.50 रुपए की जगह 1976.50 रुपए का मिलेगा।वहीं कोलकाता में 2132 रुपए की जगह 2095.50 रुपए का मिलेगा। इसके अलावे मुंबई में इसकी कीमत घटकर 1936.50 और चेन्नई में 2141 रुपए हो गई है।घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू सिलेंडर 6 जुलाई के दामों पर ही मिल रहा है। आपको बता दें,घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी 6 जुलाई को हुई थी।