बिहार : बाढ़ में उमानाथ गंगा घाट पर 4 लोग डूबे,शव के लिए तलाश जारी
1 min read

पटना डेस्क:पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के चार लोग गंगा नदी में डूबने के बाद लापता हो गये हैं,वही दो लोगों को बचा लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शेखपुरा जिले के बरबीघा आने के रिजौरा गांव निवासी मुकेश कुमार के परिजन अपने परिवार में हुई एक महिला के श्राद्ध कर्म के बाद शुद्धीकरण स्नान करने के लिये बाढ़ के उमानाथ घाट पर अपने परिजनों के साथ आए थे।गंगा नदी में स्नान करने के दौरान परिवार का एक बच्चा गंगा नदी के तेज धारा में बहने लगा तो उसे बचाने के लिये एक-एक कर छह लोगो ने गंगा नदी में छलांग लगा दी।इसके बाद आसपास के लोगों ने दो लोगों को बचाया।लेकिन चार लोग गंगा नदी में समा गये। परिजनों ने बताया कि मुकेश कुमार,चंदन कुमार,सपना कुमारी और आभा देवी है जो गंगा नदी में डूबने से एक-दूसरे को बचाने के क्रम में चारों डूब गये और सभी लापता हो गये।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लापता हुए चारों के शव की बरामदगी की तलाश शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे बीडीओ ने बताया कि लापता लोगों की खोजबीन के लिये स्थानीय गोताखोर को लगाया गया है और चारों शवों की खोजबीन करने के लिये एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।वहीं सीओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि गंगा नदी में डूबे चारों लोगों की शव की तलाश की जा रही है और शव की बरामदगी के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा। दूसरी ओर स्थानीय लोगो ने बताया कि विगत एक वर्ष के अंदर करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत उमानाथ मंदिर घाट पर स्नान करने के दौरान हो गयी है,लेकिन उमानाथ मंदिर घाट पर गंगा नदी में डूबने से बचाने के लिये जिला प्रशासन की ओर से कोई भी स्थायी पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम अब तक नहीं किया गया है।

