झारखंड : पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर ईडी के स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई


ब्यूरो,रांची:निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को जमानत के लिए और एक सप्ताह इंतजार करना पड़ेगा। मंगलवार को पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर ईडी के स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। पूजा सिंघल के अधिवक्ता ने बहस करते हुए उनके मुवक्किल पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया।ईडी ने बहस के दौरान फाइल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा हैं।मामले की अगली सुनवाई 3अगस्त को होगी।27 जून को पूजा सिंघल ने अधिवक्ता के माध्यम से ईडी के स्पेशल कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की थी।पूजा सिंघल की याचिका पर ईडी ने 12 जुलाई को रिजोइंडर कर दाखिल कर जवाब दिया था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के खिलाफ 11मई को ईडी ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया था।गिरफ्तारी के बाद ईडी ने रिमांड पर लेकर 14 दिनों तक उनसे पूछताछ की थी।25 मई को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत से जेल भेजा गया था।बताते चलें कि 60 दिन में पूजा सिंघल समेत 7 के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है।