बिहार : कोरोना संक्रमित हुए सीएम नीतीश कुमार
1 min read
ब्यूरो,पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।इसके बाद हुई जांच में पता चला कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं।पिछले कुछ दिनों से उन्हें बुखार था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आराम करने की सलाह दी है।मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं।मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।कल उन्होंने अपनी कोरोना जांच करायी,जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। मुख्यमंत्री अभी होम आईसोलेशन में हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।मुख्यमंत्री ने पिछले दो-तीन दिनों में सम्पर्क में आये लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है। खराब स्वास्थ्य के कारण ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित राष्ट्रपति के विदाई समारोह और राष्ट्रपति शपथग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए थे।बता दें कि इससे पहले डिप्टी सीएम समेत बिहार सरकार के कुछ मंत्री कोरोना पॉज़िटिव हो चुके हैं।