नई दिल्ली : रेलवे अभ्यार्थियों को नहीं जाना होगा दूर,300 किलोमीटर के अंदर रहेगा परीक्षा केंद्र
1 min read
प्रतिनिधि,पटना/नई दिल्ली:एकदिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को अक्सर परीक्षा केंद्र दूर होने की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।इस समस्या को खत्म करने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है।रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि परीक्षा केंद्र तय करने के लिए अब गूगल मैप की मदद ली जाएगी।साथ ही अभ्यार्धियों के घर से 300 किलोमीटर की दूरी के अंदर ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।इससे परीक्षार्थियों का समय तो बचेगा ही,आने-जाने में लगने वाला उनका खर्च भी बच जाएगा।रेलवे की ओर से बताया गया कि देशभर से अभ्यर्थियों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि उनके स्थानीय शहर से बहुत ज्यादा दूर परीक्षा केंद्र बनाए जाने की वजह से उन्हें न सिर्फ लंबी दूरी का सफर करना पड़ता है,बल्कि उनका खर्च भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है।इसी कारण अब अभ्यार्धियों के घर से 300 किलोमीटर की दूरी के अंदर ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इससे अभ्यर्थियों को आने-जाने में होने वाली परेशानी से रहत मिलेगी।इस नई प्रक्रिया को आने वाले सीबीटी लेवल-4 और लेवल-6 की परीक्षाओं में ही लागू किया जाएगा।जानकारी के अनुसार,उम्मीदवार की ओर से दिए गए पते के साथ दिए गए पिन कोड को गूगल मैप के जरिए उनके निवास स्थान से 300 किलोमीटर के दायरे में मौजूद परीक्षा केंद्र के साथ जोड़ रहे हैं।साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि परीक्षा केंद्र तक परिवहन के विभिन्न साधनों जैसे बस और ट्रेन के जरिए आवागमन सुलभ हो।