बिहार : पूर्व मंत्री नरेंद्र बाबू की असमय निधन से पूरे प्रदेश के राजनीतिक को पहुंचा नुकसान:ललन सिंह
1 min read
ब्यूरो,पटना:जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शुक्रवार को जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत पकरी गांव पहुंचे,जहां दिवंगत नेता वह पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री के पुत्र वर्तमान राज्य सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह,जमुई के पूर्व विधायक व कद्दावर भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह,समाजसेवी अमित सिंह से मिलकर उनके निधन पर शोक जताया।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पूर्व मंत्री के असमय निधन से जिले को ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की राजनीति को गहरा नुकसान पहुंचा है।साथ ही उन्होंने अपने व्यक्तिगत संबंधों की जानकारी देते हुए बताया कि 74 के आंदोलन में जब वह भागलपुर में पढ़ाई करते थे उस वक्त भी नरेंद्र सिंह जी से उनकी मुलाकात होती रहती थी और उनके अच्छे मधुर संबंध थे।आपको बता दें कि विगत 4जुलाई को पटना के निजी अस्पताल में पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह का इलाज के दौरान निधन हो गया था।राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बरबीघा विधायक कुमार सुदर्शन जी,तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह,बांका-भागलपुर के विधान पार्षद विजय कुमार सिंह,लोकप्रिय समाजसेवी व जेपी सेनानी राजेश कुमार सिंह,पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।