झारखंड : बाबा नगरी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैयार देवघर पुलिस
1 min read
नेशनल डेस्क:राजकीय श्रावणी मेला,2022 को लेकर उपायुक्त सह दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री एवं पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट द्वारा आगामी श्रावणी मेला के मद्देनजर बाबा बैद्यनाथधाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक व दुरूस्त इंतजाम को लेकर अहले सुबह(05 बजे)मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया।इस दौरान सर्वप्रथम दुम्मा कांवरिया पथ से व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए देवपुरा,बांक, सरासनी एवं दर्दमारा गेट तक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर की जाने वाली तैयारियों की बारीकी से जांच की गई एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आगे बढ़ते गए तथा इस बात की पुष्टि की है कि किसी भी तरह का सुरक्षा संबंधित चूक ना हो एवं कुल 21ओपी की भी व्यवस्था की जाएगी।जिससे जिसमें पर्याप्त बल भी मुहैया किया जाएगा ताकि श्रद्धालु तथा कांवरियों को कोई असामाजिक तत्व परेशान ना कर सके।11 ट्रैफिक पोस्ट की भी व्यवस्था की गई है और पूरे रास्ते देवघर पुलिस के तरफ से वॉचर्स रहेंगे ताकि किसी भी तरह के असामाजिक तत्व कांवरियों को परेशान ना कर सके।इस बात का उचित दिशा निर्देश दिया गया।संपर्क सूत्र
1.दूरभाष(जन संपर्क कोषांग)-+919798302206
2.ई-मेल:-sp-deoghar@jhpolice.gov.in
3.Twitter:-@DeogharPolice
4. Facebook:-देवघर पुलिस
5.Instagram:- @deogharpolice
6.आपातकालीन दूरभाष 100,112
7. पुलिस नियंत्रण कक्ष 06432235719
8. पुलिस नियंत्रण कक्ष WhatsApp +919262998552
9.दूरभाष (पुलिस अधीक्षक, देवघर):-9470591079