‘मुझे ना बताओ,मुंह बंद करो और बैटिंग करो..’क्यों बेयरस्टो पर निकला कोहली का गुस्सा?
1 min read
नेशनल डेस्क:भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे बचे हुए 5वें टेस्ट मैच में फुल रोमांच का लुप्त दर्शक उठा रहे है।बीते तीन दिनों से यह रोमांच देखने को मिल रहा है। कभी इंग्लैंड के गेंदबाजों की तीखी धार का वार,तो कभी भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के रोमांचक बल्लेबाजी का लुफ्त,और तीसरे दिन की शुरुआत किंग कोहली के तेवर देखने के साथ हुआ।जी हां,तीसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच मैदान पर तीखी बहस से साथ हुई।माहौल इतना गर्म हो गया कि बीच बचाव के लिए अंपायर्स को आना पड़ा।बता दें कि जब तीसरे दिन की शुरुआत हुई तब इंग्लैंड की ओर से क्रीज पर विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स थे। शुरुआती खेल के दौरान ही मोहम्मद शमी की गेंद पर बेयरस्टो बॉल बीट हुए। जिसके तुरंत बाद स्लीप में तैनात विराट कोहली ने कुछ कहा जिसके जवाब में बेयरस्टो भी उनकी और बढ़े और अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसकी कुछ आवाज माइक पर भी आई।विराट कोहली कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे मत बताओ क्या करना है,अपना मुंह बंद करो और बैटिंग करो।इस बहस को ख़त्म करने के लिए दोनों अंपायर्स को आना पड़ा और उसके बाद वहां का माहौल शांत हुआ।हालांकि जब शमी का ओवर ख़त्म हुआ तो विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो में बात हुई।दोनों हंसते हुए नजर आए।विराट कोहली की बात करें तो अक्सर मैदान पर उनका इस तरह का आक्रामक अंदाज देखने को मिलता है,जो फैन्स को काफी पसंद आता है।